लॉक डाउन : गृह मंत्रालय का राहत भरा पत्र जारी, गौतमबुद्ध नगर की स्थिति रहेगी ज्यों की त्यों
Abhishek Sharma
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश 3 मई तक लॉक डाउन पर चल रहा है। जिसके चलते लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सबसे अधिक मार गरीब मजदूरों को झेलनी पड़ी है। जो लोग रोज कमाते थे रोज खाते थे, अब उनके जीवन यापन पर संकट खड़ा हो गया है।
शुक्रवार देर रात गृह मंत्रालय ने एक राहत भरा आदेश जारी किया है। जिसमें दुकानदारों को राहत मिली है। लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी कोई राहत नहीं मिली है। इस बात को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए लिखा है।
शुक्रवार की देर रात विदेश सचिव में आदेश जारी किया कि सभी राज्यों में दुकान खोलने की अनुमति दी जाती है। लेकिन दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना होगा। वही मॉल खुलने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। गृह मंत्रालय ने मॉल खोलने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किए।
भारत में जिन स्थानों पर कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आए हैं। उन स्थानों को गृह मंत्रालय में कोई राहत नहीं दी है। हॉटस्पॉट और कटेनमेंट क्षेत्रों में किसी भी दुकान खोलने का आदेश नहीं दिया गया है। इन इलाकों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
गृह मंत्रालय के इस आदेश से यही लगता है की गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे इलाकों में कोई राहत नहीं मिलेगी। वहीं पूरे भारत में कहीं पर भी मॉल खुलने की भी अनुमति नहीं दी है।
गृह मंत्रालय का कहना है कि जिन स्थानों पर हालात सामान्य होते रहेंगे, वहां जीवन यापन संबंधित सुविधाओं पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी। फिलहाल ऐसे स्थानों पर लोगों को छूट दी गई है जहां कोरोना वायरस के केस काफी कम है
वहीं जिन स्थानों को हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन घोषित किया है ,वहां भी किसी प्रकार की रियायत नहीं दी गई है। हालांकि पहले की तरह ही यहां पर लोगों को आॅनलाइन डिलिवरु की सुविधाएं मिलती रहेंगी।