नोएडा : झोपड़ी झुग्गियों में रहने वाले 200 संदिग्ध लोगों को गलगोटिया कॉलेज में किया क्वॉरेंटाइन
Abhishek Sharma
नोएडा : सीजफायर कंपनी के कर्मचारी के संपर्क में आकर 4 दिन पहले झुग्गी-झोपड़ी में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। उसके बाद से ही कोरोना वायरस के फैलाव को सामुदायिक न होने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम प्रयास कर रहा है।
बीती रात जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई टीमों ने सेकटर-8 में झुग्गियां डालकर रहने वाले करीब 30 परिवार के 200 लोगों को गलगोटिया कॉलेज में बने क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। जिला प्रशासन का कहना है कि संदिग्धों के आधार पर इन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अभी तक इनमें से किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है
डीएम सुहास एल वाइ के अनुसार विगत दिनों शहर में झुग्गियों में रहने वाले दो साल के बच्चे समेत चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पीड़ित के परिवार का मुखिया सेक्टर-62 स्थित डिजाइनर पार्क सोसायटी में रहने वाले सीजफायर कंपनी के कर्मचारी के घर में काम करता था।
कर्मचारी की पत्नी और बेटे में भी वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तभी से जिले में वायरस के सामुदायिक होने की संभावना बनी हुई थी। इसकी रोकथाम के लिए जिले में 12 क्लस्टर बनाए है। इसके लिए तीन-तीन लोगों की 300 टीमें गठित की गई है, जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस व प्रशासन का एक-एक अधिकारी शामिल है।
टीम ने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सेक्टर-8 में झुग्गियां बनाकर रह रहे 30 परिवार के करीब 200 लोगों को निगरानी में लिया है। इन्हें गलगोटिया कालेज में बने 228 बिस्तरों के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया है। यहां पर सिर्फ इनपर नजर रखी जाएगी। लक्षण दिखने पर ही सैंपल लिया जाएगा।