ऑनलाइन शोपिंग और चाइना ने फूटकर व्यापारियों को दी मात , त्यौहार के मौके पर खरीदार हुए नदारत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– दीपावली के त्यौहार पर सभी व्यापारी आश लगाए होते है की त्यौहार के समय पर खरीदार उनके सामान को खरीदेंगे , लेकिन उन्हें क्या पता की दीपावली का त्यौहार व्यापारियों का दिवाला निकाल देगी | जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा की | नोएडा में अपना निवास बनाने के लिए लोग काफी उत्साहित होते है क्योकि दिल्ली के अलावा नोएडा शहर में भी अच्छे से अच्छा सामान नोएडा में मिल जाता है |

खासबात यह है की नोएडा के जितने भी व्यापारी दीपावली के त्यौहार को लेकर काफी दिनों से तैयारी करना शुरू कर देता है , लेकिन आज व्यापारियों की वो नौवत आ चुकी है की कमाई की बात दूर , अपनी जेब से पैसा लगा रहा है |

आपको बता दे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया बनाने में लगे हुए है , जिसमे डिजिटल इंडिया का बड़ा ही योगदान चल रहा है | जिसको लेकर हर व्यक्ति अब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से शोपिंग कर रहा है , जिसके कारण व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है |

वही दूसरी तरफ चाइना के आइटम फिर भारत मे आने लगे है , जिसका विरोध लगातार व्यापारी करता आ रहा है , लेकिन व्यापारी का दुर्भाग्य है की मेक इन इंडिया का सामान महंगा है , जिसके कारण लोग चाइना का समाना खरीद रहे है | वही दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया का सपना लेकर चल रहे है , वही चाइना अपने सामान से नरेंद्र मोदी का सपना चूर करता हुआ नज़र आ रहा है |

तस्वीरों में आप देख सकते है की दीपावली के मौके पर बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है , जिससे नोएडा के व्यापारी काफी परेशानी है | व्यापारियों का कहना है की एक तरफ चाइना और दूसरी तरफ ऑनलाइन के माध्यम से शोपिंग कर रहे है इससे दुकानदारों की कमर ही नहीं बल्कि सड़क पर रहने को मजबूर कर दिया है | आज का समय ऐसा हो गया है की सभी व्यापारी एक एक पैसे को मोताज हो गया है | साथ ही सभी व्यापरियों की आश होती है की त्यौहार के समय पर काम अच्छा चलेगा , लेकिन दीपावली के मौके पर सभी व्यापारियों का दिवाला निकल गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.