नोएडा: पटाखे जलाने के लिए 117 स्थान तय, सिटी मजिस्ट्रेट ने की लिस्ट जारी 

ROHIT SHARMA

नोएडा  :– नोएडा अथॉरिटी ने शहर में 117 जगह तय कर ली हैं , जहां पर पटाखे जला सकते हैं। सिटी मैजिस्ट्रेट ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है , इन जगहों पर लोग ग्रीन पटाखे चला सकेंगे।



इससे साफ है कि दिवाली के बाद प्रदूषण और बढ़ेगा क्योंकि इस बार ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत है , जो पिछली बार नहीं थी। बेशक दूसरे पटाखों के मुकाबले ये करीब 50 परसेंट कम प्रदूषण करते हैं , लेकिन फिर भी एक्यूआई ऊपर जाएगा ही।

दिवाली को 2 दिन बचे हैं और प्रदूषण का ग्राफ अभी 300 के ऊपर चल रहा है। वही नोएडा का एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) 319 रहा है | ग्रेटर नोएडा 320 पर और गाजियाबाद 335 पर रहा।

नोएडा अथॉरिटी ने जो जगहें पटाखे चलाने के लिए फाइनल की हैं उनकी लिस्ट संबंधित आरडब्ल्यूए, एओए, गावों में सक्रिय समितियां व अन्य संगठन सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय से ले सकते हैं।

लिस्ट में बड़े सेक्टरों में कई स्थान चिन्हित किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी इस लिस्ट को डाल दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को लिस्ट भेजी जा रही है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.