लॉकडाउन :  नोएडा प्राधिकरण ने किया शहर में 20 शेल्टर होम्स का इंतेज़ाम , 125 लोगों की हो रही सेवा 

Pravendra Kumar Singh

Galgotias Ad

भारत में 21 दिनों के लोकडाउन के बीच मानवता की कठिन परीक्षा होती दिख रही है. जहाँ पूरे देश के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में सन्नाटा पसरा हुआ है , सभी कम्पनियां बंद हैं | मजदूर के पास खाने को कुछ नहीं है वहीँ उसके पास पलायन करने के आलावा कोई चारा न था ,लेकिन प्रधानमंत्री की पहल पर प्रशासनिक अधिकारीयों और नोएडा प्राधिकरण की पहल पर नोएडा शहर में 20 शेल्टर होम्स बनाए गए है |

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों के अनुसार ऐसे 20 शेल्टरों में विभिन्न राज्यों और जनपदों के 125 लोग ठहरे हुए हैं।  विभिन्न सर्किल के अनुसार कार्य को बांटा गया है,जिसमें बारातघर और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों  में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है , जहाँ सुबह , दोपहर और रात का खाना दिया जाता है।

समय पर सफाई कर्मचारी और सेनेटाइज़ होता रहता है और सभी लोगों में सोशल डिस्टेंस और कोरोना सम्बंधित जागरूकता के लिए कॉउंसलर रखे गए हैं। समस्त शेलटर होम्स में बिजली,पानी,पंखे,साबुन,टॉवल्स आदि सुविधाओं का ख़ास ख़याल रखा जा रहा है |

यूनीसेफ और एन.एच.एम के सहयोग से जनपद गौतमबुद्ध नगर में मनोचिकित्सक  की सहायता ली जा रही है , ताकि कोरोना की  मानसिक घबराहट से शेल्टर होम्स में मौजूद लोग निकल सकें | इस प्रकार से 125 लोगों में से 72 लोगों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है | समस्त शेल्टर होम्स में 14 आइसोलेशन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी शेल्टर होम्स में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.