कूड़े के निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने किया संगोष्ठी का आयोजन , लोगों को किया जागरूक

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा सेक्टर 6 में स्थित इन्दिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को बताया गया कि घरेलू / सामुदायिक स्तर पर जनित गीले और सूखे कूड़े के निस्तारण कैसे किया जाए ।



वही इस संगोष्ठी में आए अलग अलग शहरों से आए प्रवक्ताओं ने अपनी प्रजेंटेशन दी । जिससे लोगों को पता चल सके की कूड़े का निस्तारण आप अपने घर मे कर सकते है । वही इस मामले मे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ये कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है , जिससे हर व्यक्ति सीख सके । साथ ही अपने घर के कूड़े का निस्तारण खुद कर सके ।

साथ ही उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि लोग खुद जागरूक हो , जिससे नोएडा एक स्वक्छ शहर बन सके । साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पता चल सके की गीला और सूखा कूड़ा किस डस्टबिन में डाला जाए |

वही इस कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया , जिससे उन्हें पता चल सके कि गीले और सूखे कूड़े को किस डस्टबिन में डालना है । साथ ही अपने नोएडा शहर को क्लीन नोएडा और ग्रीन नोएडा बनाना है ।

खासबात यह है की लोग अभी भी गीला और सूखा कूड़ा एक ही डस्टबिन में डाल देते है , जिससे कूड़े को कम्पोस्ट करने में बहुत दिक्क्त आती है | जिसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है | आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण कूड़े के समाधान करने लिए किये लगातार कार्य कर रहा है , जिससे नोएडा शहर के निवासियों ने दिक्क्त का सामना न करना पड़े |

इस कार्यक्रम में नॉएडा के 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया , वही इस कार्यक्रम में नोएडा के सभी आरडब्लूए के पदाधिकारी भी शामिल हुए | इस संगोष्ठी में सभी पदाधिकारियों ने प्रवक्ताओं से प्रश्न किए , जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके |

इस संगोष्ठी में लखनऊ से आई संस्थान के प्रतिनिधि मेवालाल ने ड्रम डी-कम्पोस्टिंग व नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं ग्राम अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रकाश डाला , साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट एंड कम्पोस्टिंग के विषय पर सृजन माथुर ने विस्तार से बताया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.