नोएडा के डीएलएफ मॉल में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन , धुँआ देख हैरान हुए लोग

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में फायर वीक के दौरान आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । यह फायर वीक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक है । मॉल के सभी कर्मचारी के साथ मिलकर फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने वर्कशॉप का आयोजन किया ।



मौके पर मौजूद लोगों को अधिकारियों ने जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया । राष्ट्रीय अग्निश्मन सप्ताह में नोएडा फायर डिपार्टमेंट की तरफ से सेक्टर 18 के मॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस खास मौके पर चीफ फायर ऑफिसर मॉडल के दौरान फायर अधिकारियों ने मॉल के सभी कर्मचारियों को जागरूक किया और साथ ही उन्हें आग लगने की स्थिति से बचाने के लिए क्या करना चाहिए उसकी जानकारी दी गयी |

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान मॉल बिल्डिंग और होटल पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि आग लगने की दशा में पब्लिक वहां से कैसे बाहर निकल सके |

साथ ही उनका कहना है की हमारी टीम कितनी जल्दी आग पर काबू पा सके, उसको लेकर लोगों को जानकारी दी गई सीएफओ ने बताया कि आग जब लगती है तो छोटी होती है और ऐसे में अगर उसी टाइम आग को काबू पा लिया जाए तो वह विकराल रूप नहीं ले सकती |

खासबात यह है की जब मॉल के बहार मॉक ड्रिल चल चल रही थी , जिसको देख लोग डर गए थे , उन्हें लगा की मॉल की छत और बहार आग लग गयी है , जिससे अफरा नोएडा तफरी मच गई | वही इस अफरा तफरी को देख अधिकारीयों ने लोगों को समझाया की ये मॉक ड्रिल चल रही है , जिससे सभी लोग समझदारी से काम कर सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.