आबादी विनियमावली के तहत गावों में सर्वे कराएगा नोएडा प्राधिकरण
ROHIT SHARMA
नोएडा अथॉरिटी शहर में स्थित गांवों में आबादी विनियमितिकरण का सर्वे कराएगी। इसमें आबादी की जमीन पर बने लोगों के घरों की जांच होगी कि वह कितने साल पुराने बने हैं। अगर उस जमीन पर अथॉरिटी का नाम दर्ज है तो इसकी बारीकी से जांच होगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी और किसानों के बीच आबादी विनियमितिकरण के मुद्दे पर विवाद बना है। किसानों का आरोप है उनके घर जिस जमीन पर बने हैं अथॉरिटी ने उस जमीन पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। किसानों की ओर पिछले 12 दिन से चल रहे धरने के मुद्दों में एक मुद्दा यह भी शामिल है।
अथॉरिटी के ओएसडी संतोष उपाध्याय ने बताया कि हम किसानों को भी यह बात बता चुके हैं। यह सर्वे जल्द ही शुरू कराया जाएगा।
वहीं अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को फ्लॉवर शो के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किसान आंदोलन से संबंधित सवाल के जवाब में यह साफ कर दिया है कि जिस जमीन पर गांव में किसी का घर नहीं बना है और लोगों ने कब्जा कर रखा है। जमीन अथॉरिटी की है जिसपर कार्रवाई जारी रहेगी।