नोएडा प्राधिकरण जून के अंत में लाँच करेगा 475 आवासीय भूखंडो की स्कीम

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

नोएडा में प्लॉट खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अंत तक आवासीय भूखंडों की लेफ्टओवर योजना लॉन्च की जाएगी। इसमें करीब 475 प्लॉट होंगे। ये शहर के अलग-अलग सेक्टर में हैं। प्लॉट लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन बोली लगानी होगी।

इस योजना में 60 मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के प्लॉट होंगे। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में शहर में खाली पड़े प्लॉटों को लेकर सर्वे किया गया। सर्वे में ये प्लॉट निकलकर सामने आए हैं।

करीब 10 दिन पहले नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर का दौरा करते हुए सेक्टर-99 गई थीं। इस सेक्टर में भी काफी प्लॉट खाली पड़े हैं। इन प्लॉटों को भी योजना में शामिल किया गया है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि भूखंड योजना लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें बीते करीब दो साल में आईं आवासीय योजना में बिना बिके रह गए खाली प्लॉट भी शामिल हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.