नोएडा प्राधिकरण ने लिया कूड़ा उठाने का फैसला, जून तक पूरे शहर में लागू होगी योजना
ROHIT SHARMA / TALIB KHAN
Noida, (15/3/2019): प्राधिकरण की लाख कोशिश बाद भी नोएडा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। अधिकारियों की मानें तो सफाई कर्मचारी अपनी मांगे तो रखते हैं लेकिन शहर के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को नहीं समझ पा रहे हैं। यानी अपने सफाई के काम को ज़िम्मेदारी और ढंग से अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ भ्रस्पतिवार को स्वास्थ विभाग के साथ मैराथन बैठक में साफ सफाई और कूड़ा निस्तारण को लेकर तीन लक्ष्य बनाए हैं। इसमें घर घर जाकर कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण करने की रणनीति पर फैसला लिया गया है।
तय किया गया है कि कूड़ा निस्तारण का काम जून तक मुबारकपुर में शुरू करदिया जाएगा। जून तक ही डोर तो डोर कूड़ा उठाने की योजना पर भी काम शुरू करदीया जाएगा। कूड़ा मलबा उठाने का काम आगामी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
बैठक में जीएम राजीव त्यागी, स्वास्थ विभाग के प्रभारी एससी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.