नोएडा: सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक की अफवाह से बच्चों के चेहरे मुरझाए, अभिभावकों में रहा रोष

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 15/03/18)

नोएडा : देश के अंदर एसएससी के पेपर लीक के घोटाले की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि आज सीबीएससी बोर्ड का पेपर लीक हो गया। पेपर लीक की खबर सुनते ही स्कूल के छात्र व् छात्राओं के चेहरे मुरझा गए। मामला नॉएडा का है जब इंटरमेडियट के बच्चे स्कूलों में अकाउंट्स का पेपर दे कर बच्चे बहार निकले तो पता चला की आज का अकाउंट्स पेपर लीक हो गया है। जैसे ही छात्र और छात्राओं को जैसे ही पता चला की उनका अकाउंट्स का पेपर लीक हो चूका है. बच्चो के चेहेर पल भर में उतर गए।

आप तस्वीरो में देखा सकते है की बच्चे किस तरह से नाराज है और चिंतित है की अब उनको फिर से कही पेपर न देना पड़े. बच्चो के साथ साथ उनके माता पिता को भी काफी शॉक लगा कि कैसे ये पेपर लीक हो गया और सभी के माता पिता इस परीक्षा को लेकर चिंतित है। उनकी बच्चो की सालो की मेहनत पर पल में पानी बिखर गया साथ ही उनके माता पिता ऐसे भी थे जो पेपर लीक की बात को अपने बच्चो से छुपा रहे थे, जैसे की जानकारी मिली हालांकि बाद में बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पेपर लीक होने की बात गलत है। यह अफवाह शरारती तत्वों ने फैलाई थी जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.