बारिश के बाद धुला वायु प्रदूषण, नवंबर महीने में आज सबसे कम रहा नोएडा का एक्यूआई

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

प्रदूषण की मार झेल रहे एनसीआर के लोगों के लिए मंगलवार की सुबह भी राहत भरी रही है। रविवार शाम हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते लगातार दूसरे दिन प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है।

सेक्टर-1 स्थित उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के मानिटरिंग यंत्र के मुताबिक नोएडा में सुबह 11 बजे एक्यूआइ-162 दर्ज किया गया है। वहीं नालेज पार्क स्थित यूपीपीसीबी के मानिटरिंग यंत्र के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक्यूआइ-183 दर्ज किया गया है।

दूसरे नंबर पर नोएडा रहा जिसकी एक्यूआई 312 दर्ज की गई, ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 302 दर्ज की गई और दिल्ली की एक्यूआई 300 दर्ज की गई। अन्य शहरों में, हापुड़ की वायु गुणवत्ता 220, फरीदाबाद में 256, गाजियाबाद में 292, आगरा में 205, बल्लभगढ़ में 126, भिवानी में 205 और मेरठ में एक्यूआई 154 दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर घटा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली के सबसे निकट पांच शहरों की हवा में प्रदूषण कारक तत्वों पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी अधिक बनी रही।

सूचकांक के अनुसार 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.