नोएडा : सीएम योगी ने 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का किया उद्घाटन

ROHIT SHARMA/ ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 39 में बने 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान डीएम सुहास एल. वाई. सहित अन्य अधिकारी और डॉक्टर्स वहां पर मौजूद रहे। सीएम एक दिन पहले ही चॉपर से नोएडा पहुंचे हैं

सीएम योगी ने टाटा कंपनी के सहयोग से बने 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सुबह साढ़े 9 बजे सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

इसके बाद उन्होंने सेक्टर 128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के लिए सीएम योगी शुक्रवार शाम यूपी सरकार के चॉपर से नोएडा पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

यहीं पर सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद वहीं से वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है

मुख्यमंत्री के जनपद दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनकी सुरक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक, 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से गौतमबुद्ध नगर में ड्रौन कैमरों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक है। अगर कोई व्यक्ति निर्देश का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

 

Photo highlights of Inauguration of 400 bed Covid Hospital in Noida by CM Yogi

Leave A Reply

Your email address will not be published.