नोएडा में शुरू हुआ ‘नोएडा क्रिकेट कप’ , 17 अप्रैल को होगा फाइनल , पढें पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा स्टेडियम में स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित नोएडा क्रिकेट कप का शुभारंभ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर एवं ओएसडी आरके सिंह , अविनाश त्रिपाठी एवं अपर जिला जज सीतापुर उमेश कुमार सिरोही के द्वारा किया गया ।

 

जिसमें ओपनिंग मैच इनकम टैक्स व नोएडा वंडर के बीच खेला गया, जिसका मनोज प्रभाकर ने टॉस करा कर शुभारंभ कराया व आरके सिंह द्वारा गेंदबाजी पर मनोज प्रभाकर द्वारा बैटिंग की गई । आज के मैच में क्रिकेट से जुड़े हुए बड़े बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , जिसमें इनकम टैक्स की तरफ से परविंदर अवाना, योगेश नागर, वैभव रावल, पुनीत बिष्ट आदि जो आईपीएल में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं ।

वही वंडर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से करण शर्मा जो कि यूपी रणजी के कप्तान उनके अलावा आयुष जामवाल व मनजोत कालरा इंडिया अंडर-19 के उप कप्तान सौर्य शरण जो इंडिया अंडर-19 खेल रहे हैं और बहुत प्रमुख राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

नोएडा स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत स्थापित बेहतरीन स्टेडियम में यदि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं निकले तो यह निराशाजनक होगा। यहां पर एक बेहतरीन क्रिकेट प्रशिक्षण एकेडमी स्थापित की जाए ताकि यहां के खिलाड़ी निखरकर प्रदेश, देश तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा सकें। यह कहना था भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे मनोज प्रभाकर का। वे आज सेक्टर-21ए स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर पहली बार स्थापित नोएडा क्रिकेट कप का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

 

इसके पूर्व टास जीतकर नोएडा वंडर्स क्लब की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की तथा इंडियन रेवन्यू सर्विस (आईआरएस) की टीम ने फील्डिंग की।

 

इसके पूर्व नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह ने बॉलिंग की तथा देश के नामचीन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने बैटिंग करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन किया गया।

 

बता दें कि नोएडा क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन 17 अप्रैल तक चलेगा। 17 को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें रणजी स्तर की 8 टीमें शामिल हैं। बीसीसीआई नियमों के तहत 20-20 ओवर के मैच होंगे। रोजाना दो टीमें खेलेंगी। आज नोएडा वंडर्स क्लब के कप्तान श्रीचंद शर्मा तथा आईआरएस टीम के कप्तान आयकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर गौरव डुडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी, ओएसडी राजेश कुमार सिंह, एनईए अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह, महामंत्री महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, प्रमोद यादव, क्रिकेटर परविन्द अवाना, ललितपुर के अपर जिला जज उमेश कुमार सिरोही समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.