तीन दिवसीय नोएडा नाट्य महोत्सव का आज हुआ समापन , कलाकारों ने दी अद्भुत प्रस्तुति

ROHIT SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

Galgotias Ad

नोएडा (10/03/2019) ईशान म्यूजिक कालेज के प्रांगण में तीन दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता के अंतिम दिन 4 नाटकों की प्रस्तुति हुई। आज की नाटकों में महानगरों में रहने वाले युवक-युवतियों के जीवन की त्रासदी को दर्शाया गया तथा मंदिर मस्जिद नाटक में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए बहुत सुंदर तरीके से सामाजिक प्रयत्नों को दर्शाया गया।



नाटकों के बाद ईशान म्यूजिक कॉलेज की ओर से सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया तदोपरांत निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले नाटक उसके कलाकारों, निर्देशकों व मंचन में सहायता करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 22 प्रविष्टियां आई जिनमें से पहले 2 दिनों में 17 नाटकों को मंचित किया गया आज अंतिम दिन 4 नाटकों का मंचन किया गया। प्रत्येक नाटक की अवधि लगभग एक घंटा रही । नाटकों का आकलन करने के लिए शिवलाल सागर, राखी चौहान व मानव मेहरा निर्णायक हैं जो सभी प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं।

वही इस कार्यक्रम में सपा पार्टी के पूर्व मंत्री मदन चौहान मुख्य अथिति के रूप में शामिल हूए , साथ ही इस कार्यक्रम में नोएडा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । आपको बता दे कि ईशान म्यूजिक कालेज का उद्देश्य नोएडा में नाट्य संस्कृति को स्थापित करना व बढ़ावा देना है।

वही दूसरी तरफ अदाकार थ्रिएटर सोसाइटी के कलाकारों से टेन न्यूज़ ने खास बातचीत की | उन्होंने बताया की नोएडा में चल रहे नाट्य महोत्सव में प्रस्तुति देकर काफी अच्छा लगा , साथ ही उनके नाटकों को काफी ध्यान से दर्शकों ने देखा |

साथ ही ईशान म्यूजिक कालेज के निदेशक आदित्य श्रीवास्तव का कहना है की तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में सभी कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति दी है , सभी कलाकारों को अवार्ड्स से नवाजा गया है | साथ ही उनका कहना है की अंतिम दिन 4 नाटकों की प्रस्तुति हुई। आज की नाटकों में महानगरों में रहने वाले युवक-युवतियों के जीवन की त्रासदी को दर्शाया गया तथा मंदिर मस्जिद नाटक में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए बहुत सुंदर तरीके से सामाजिक प्रयत्नों को दर्शाया गया।

वही दूसरी तरफ आज के कार्यक्रम में गणेश शंकर त्रिपाठी पूर्व आईएएस अधिकारी, महेश सक्सेना महासचिव नोएडा लोक मंच, विनीत चौधरी अध्यक्ष है उम्मीद, तथा नरेन्द्र कुच्छल, पी के गुप्ता,मुकुलबाजपेई, राजीव गर्ग आदि गणमान्य लोग शामिल रहे |

साथ ही ईशान म्यूजिक कालेज के निदेशक आदित्य श्रीवास्तव का कहना है की तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में सभी कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति दी है , सभी कलाकारों को अवार्ड्स से नवाजा गया है | साथ ही उनका कहना है की अंतिम दिन 4 नाटकों की प्रस्तुति हुई। आज की नाटकों में महानगरों में रहने वाले युवक-युवतियों के जीवन की त्रासदी को दर्शाया गया तथा मंदिर मस्जिद नाटक में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए बहुत सुंदर तरीके से सामाजिक प्रयत्नों को दर्शाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.