नोएडा दमकल विभाग ने मनाया फायर सेफ्टी वीक , लोगों को किया जागरूक

Rohit Sharma

Noida (15/04/19) : नोएडा दमकल विभाग सात दिवसीय फायर सेफ्टी वीक मना रहा है । वही आज इसका दुसरा दिन है और शहर में सबसे पॉश और इंडस्ट्रियल एरिया में दमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़िया के साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरूक कर रहे है ।
वही इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में बड़ी बड़ी कम्पनी और बिल्डिंग आ रही है। जिसमें फायर फाइटिंग के मानक और इक्यूवमेंट पुरे करना जरूरी है। अगर कही आग लग जाए तो उससे निजात पाई जा सके। इस मौके पर जिले के सभीफायर स्टेशन और एसएसपी समेत डीएम मौजूद रहे।
साथ ही आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में दमकल विभाग ने फायर स्टेशन फेस-प्रथम नॉएडा पर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का संचालन कर हाईराइज बिल्डिंग में अग्निशमन की कार्यवाही करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।



नोएडा दमकल विभाग के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पुरे जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक फायर फाइटिंग वीक मना रही है। आज दूसरा दिन है इस रैली में आज अग्निशमन सेवा के 10 वाहनों को शामिल किया गया। ये रैली फायर फेस स्टेशन प्रथम संदीप पेपर मील से शुरू होकर इंडियन आयल सेक्टर 1, मेट्रो स्टेशन सेक्टर 15, रजनीगंधा चौक, टी सीरीज चौराह, डीएम चौराह, बाल भारती जलवायु विहार, सेक्टर 24 चौराह, अंडरपास के ऊपर, आरटीओ कार्यालय, निठारी, अट्टा चौकी, सहित सेक्टर 37, 50 63, 64, 65, 66, 67, 70, 71 72, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135 होते हुए ग्रेटर नॉएडा कासना समेत पुरे जिले में इस रैली को निकाला गया , साथ ही लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया।
वही अधिकारियों की माने तो ये सात दिवसीय फायर फाइटिंग वीक मनाया जा रहा जिसमें मकान मालिकों और कम्पनी मालिकों को फायर फाइटिंग मानक और एकयूवमेन्ट पुरे करने के साथ आग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.