नोएडा: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी पुलिस चौकी से सटे पंप हॉउस की दीवार में भिड़ी, एक गिरफ्तार
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। नोएडा के सेक्टर 45 में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी पुलिस चौकी की दीवार को रगड़ते हुए सामने पानी पंप के हाउस की दीवार में जा घुसी।
गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसने चौकी की दीवार को रगड़ते हुए पानी के पंप हॉउस के कमरे की दीवार को ही तोड़ डाला। देर रात हुई इस घटना में जनहानि किसी की नही हुई है लेकिन पुलिस चौकी बाल-बाल बच गई।
तस्वीरों में आप देख सकते कि फॉर्च्यूनर गाड़ी किस तरह से छतिग्रस्त हो गयी है । बताया जा रहा है कि गाड़ी में चार लोग बैठे थे, गाड़ी से चौकी और पंप हाउस में दीवार को टक्कर मारने के बाद ये लोग मौके से भागने लगे जिसमे एक को पुलिस ने पकड़ लिया है।जबकि तीन लोग मौके से फरार हो गए। इ
सके साथ गाड़ी में शराब की बोलते भी मिली है जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था जिस कारण यह घटना हुई।
फॉर्च्यूनर गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज बताई गई है जो कि नोएडा के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी की दीवार को रगड़ते हुए पानी के पंप हाउस की दीवार में जा घुसी।