NOIDA – GREATER NOIDA AND YAMUNA EXPRESSWAY RS 20128 CRORE BUDGET – HIGHLIGHTS

Galgotias Ad
नोएडा-ग्रेटरनोएडा और यमुना एकसप्रेस वे एथॉरटी का 20,127.73 करोड रूपये सालाना बजट मंजूर
नोएडा-ग्रेटरनोएडा और यमुना एकसप्रेस वे एथॉरटी का सालाना बजट 20,127.73 करोड रूपये का वित्तिय बर्ष 2016-17 के लिए 188वीं बोर्ड बैठक में पास कर दिया है। तीनो एथॅरट्री के चेयरमैन रामारमन जानकार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 9056 करोड रुपये नोएडा एथॉरटी, 7074.87 करोड रूपये ग्रेटर नोएडा एथॉरटी और 4028.86 करोड रूपये यमुना एकसप्रेस वे एथॉरटी के विकास कार्यो के लिए खर्च किये जायेगे। 2015-16 में 6437 करोड़ का राजस्व मिला था। आगामी वर्ष के लिए 9024 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है।
आगामी वित्तीय वर्ष में नोएडा के विकास पर 9024 करोड़ रुपये खर्च होंगे। किस मद में कितना खर्च होगा वह इस प्रकार है….
Ø  बजट में 1300 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे।
Ø  500 करोड़ रुपये एनएमआरसी को दिया जाएगा। यह राशि नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर खर्च होगी।
Ø  सिटी सेंटर से सेक्टर-62 और बॉटेनिक गार्डन से कालिंदीकुंज मेट्रो के लिए भी 500 करोड़ रुपये तय किए गए हैं।
Ø  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 2016-17 में फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड पर 404 करोड़ रुपये बजट रखा गया है।
Ø  बजट में मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18, बॉटेनिक गार्डन और फिल्म सिटी पर 220 करोड़ रुपये खर्च का आकलन है।
Ø  गांवों के के विकास पर 192 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कृषक श्रेणी योजना के किसानों को सस्ती दर पर भूखंड दिए जाने का रास्ता प्राधिकरण ने निकाल लिया है। योजना के अंतर्गत किसानों को अ‌र्द्ध विकसित, नव विकसित और अविकसित सेक्टरों में भूखंड दिए जाएंगे,जहां आवंटन की दरें अपेक्षाकृत कम हैं।
Ø  सेक्टर-39 के जिला चिकित्सालय पर 50 करोड़, नलगढ़ा में शहीद स्मारक पर 5 करोड़, गंगाजल आपूर्ति पर 14.50 करोड़, 33/11 केवी के बिजलीघरों के निर्माण पर 15 करोड़, शाहदरा ड्रेन के पुलों पर 20 करोड़, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर 30 करोड़, समाजवादी आवास योजना पर 55 करोड़, पार्कों के निर्माण और विकास पर 120 करोड़, नोएडा स्टेडियम पर 50 करोड़, बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने पर 123 करोड़ खर्च होंगे।
Ø  प्राधिकरण ने 2016-17 में सड़कों की मरम्मत पर 132.5 करोड़, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर 6 करोड़, यमुना नदी पर ओखला बैराज के समानांतर पुल पर 50 करोड़, सेक्टर-82 के बस टर्मिनल पर 159 करोड़, सेक्टर-62 में वृद्धाश्रम पर 10 करोड़ और साइकिल ट्रैक बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगामी 01 अप्रैल 2015-31 मार्च 2016 तक 6481 करोड़ रुपये खर्च का आकलन है।
यमुना एक्सप्रेस वे टोल दर न बढ़ाने पर बोर्ड ने जताई सहमति
यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज किए जाने पर बोर्ड ने भी सहमति जताई है। प्राधिकरण एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी के जेपी इंफ्रा के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर चुका है। टोल दरों में दस से पंद्रह फीसद का प्रस्ताव प्राधिकरण को दिया गया था। लेकिन इंटरचेंज आदि का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए टोल दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
देश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा फूड पार्क बनाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इसे फ्रांस के रंगिस स्थित फूड पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। एक ही क्षेत्र में फूल, फल, सब्जी व दुग्ध उत्पादन की प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग, विपणन का कार्य होगा। इससे प्राधिकरण पीपीपी मॉडल पर विकसित करेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.