नोएडा में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हुए स्वास्थय विभाग के अधिकारी, ऐसे करें बचाव

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा : कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जहां लोगों को वैक्सीन का इंतजार है, वहीं देश के कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। जिले में पक्षियों पर नजर रखने के लिए शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित करने के निर्देश दिए है।

ऐसे सभी वाटर बाडीज को चिह्नित किया जाएगा, जहां प्रवासी व स्थानीय पक्षियों का आवागमन होता है। वहां कड़ी निगरानी के लिए फील्ड आफिसर को सचेत किया जाए।

प्रवासी व स्थानीय पक्षियों का आवागमन एवं मृत्यु आदि पर सुनियोजित आकड़े एकत्र किए जाएं। पक्षी विहार में आ रहे अप्रवासी पक्षियों की मौत होने पर ट्रैप कर उनका सीरम उच्च सुरक्षा पशु रोग के राष्ट्रीय संस्थान (भोपाल) भेजा जाए। पक्षी विहार के आसपास के मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम वन विभाग एवं पशुधन विभाग द्वारा रैंडम सैंपलिंग से कराया जाए।

जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी मुख्य रूप से ओखला पक्षी विहार, सूरजपुर पक्षी और धनौरी वेटलैंड पर आते हैं। वह एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ऐसे में खतरा बहुत बढ़ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.