विधायक पंकज सिंह ने नोएडा में किया 52 किलोमीटर सड़क के पुनः सतहिकरण का शिलान्यास

ROHIT SHARMA

नोएडा (24/11/18):– आज नोएडा सेक्टर- 62 में 16.40 करोड़ की लागत से 13.40 कि०मी० एवं सेक्टर -63 में 23.08 करोड़ लागत से 38.63 कि०मी० सड़कों के पुन: सतहीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया गया।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज नोएडा के सेक्टर 62 में सड़कों के पुनः सतहीकरण की बहुप्रतीक्षित योजना के शिलान्यास को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोएडा के विधायक पंकज सिंह रहे | नोएडा के सेक्टर 62 और 63 की सड़कों के पुनः सतहीकरण की बहुप्रतीक्षित योजना का नोएडा विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया । इस योजना की लागत करीब 40 करोड़ रूपये की है |

आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 62 के पुनः सतहीकरण के कार्य की लागत 16.40 करोड़ है, जिसके अंतर्गत 13 किलोमीटर की सड़कों की पुनः सतहीकरण का कार्य आगामी 9 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा | इस स्तरीकरण से सेक्टर 62 की प्रतिष्ठित इकाइयों तथा आवसीय सोसाइटी के वाहनों का आवागमन में और सुविधा होगी|

वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 63 के पुनः स्तरीकरण के कार्य की लागत 23.08 करोड़ है , जिसके अंतर्गत 38.63 किलोमीटर की सड़कों की पुनः सतहीकरण का कार्य आगामी 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा | खासबात यह है की सेक्टर 63 की पुनः सड़कों का निर्माण कार्य 6 से 9 महीने तक पूरा करने का विभागीय प्रयास द्वारा कराना सुनिश्चित किया गया है |

वही इस योजनाओ के बारे में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने बताया की आज नोएडा के सेक्टर 62 और 63 की सड़कों के पुनः सतहीकरण की बहुप्रतीक्षित योजना का नोएडा विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया , इस योजना की लागत करीब 40 करोड़ रूपये की है |

साथ ही उनका कहना है की इस योजना की लागत करीब 40 करोड़ की है , इस योजना को एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा | वही इस योजना से नोएडा के उद्द्यमि और निवासियों को लाभ मिलेगा |

वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज नोएडा में हर जगह विकास का कार्य चल रहा है , वही नोएडा की जितनी भी परियोजनाएं है उसका काम जल्दी किया जा रहा है , कुछ ऐसी परियोजनाएं है जिनको पूरा कर लिया गया है जैसे की एलिवेटेड रोड , अंडरपास है | साथ ही उनका कहना है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की सभी सड़के गड्डे मुक्त होगी , जिसको लेकर प्राधिकरण और शासन काम कर रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.