नाबालिक छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप
NOIDA ROHIT SHARMA
दिल्ली से सटे नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर गांव में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा किया गया था, जिसके बाद उससे 20 दिनों तक बंधक बनाकर पांच लोगो ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पे पहले अपहरण का मुकदमा दर्जकर चार अरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन गैंग रेप की धाराएं नही लगाई। जिसकी शिकायत लडकी परिजनो ने डीएम और एसएसपी से की इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार दिखाया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। डीएम के पास शिकायत लेकर पहुंची पीडिता कक्षा नौ की छात्रा है और अपने परिवार के साथ सदरपुर गांव में रहती है। 6 जून से वह लापता थी, जिसके बाद परिजन ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी। पीड़िता का आरोप है कि सदरपुर में रहने वाले भरत ने उसे 6 जून को सेक्टर 37 पेट्रोल पंप पर बुलाया, जहां से घूमने चलने का झांसा देकर पीड़िता को गाजियाबाद स्थित खोड़ा ले गया। आरोपी ने यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पीने को दिया था, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने पाया कि भरत के कमरे पर चार और युवक मौजूद थे, जिन्होंने उससे दुष्कर्म किया। पीडिता का अनुसार आरोपी भरत उसे दोस्त इरफान और अन्य के पास छोड़कर गया था। वहां से आरोपी उसे लेकर ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव लेकर चले गए। यहां उसे 20 दिनों तक बंधक बना कर रखा गया। इस दौरान इरफान व उसके दोस्तों ने उसके साथ बदसलूकी की। विरोध जताने पर उन्होंने किशोरी के साथ मारपीट तक की। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के परिजनो की शिकायत के आधार पर भरत, अमित, अमर, शैलू और इरफान के खिलाफ अपहरण मुकदमा कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि पीडिता का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के पास दर्ज किया गया। जबकि पीडिता ने अपना आनंत्रिक मेडिकल कराने से इंकार कर दिया था। जबकि पीडिता के मां का आरोप है कि पुलिस बंद कमरे उसकी लडकी से बयान लिया गैंग रेप की धाराये नही लगाई। जिसकी शिकायत करने वे डीएम के पास आए है। पुलिस मामले में गैंगरेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर भरत, अमित, अमर, शैलू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इरफान फरार है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.