स्वस्थ समाज के लिए राजन श्रीवास्तव का अनूठा प्रयास

NOIDA ROHIT SHARMA

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेंसमाजसेवी श्री राजन श्रीवास्तव जी ने आदर्श प्राथमिक स्कूल ,चौडा-सदतपुर सेक्टर-22 (नॉएडा) में 700 बच्चों को स्कूल बैग,मोस्किटो कोईल और मच्छर दानी का वितरण किया| स्वस्थ समाज के लिए अपने अनूठे प्रयास का शुभारंभ किया| इस कार्यक्रम में उन्होंने सामग्री का वितरण तो किया ही साथ में अपनी प्रेरणात्मक बातों से बच्चों और उपस्थित समाज को बारिश के कारण फ़ैल रही तरह-तरह की बिमारियों के प्रति बहुत-सी विशेष जानकारियों के साथ जागरूक भी किया| उपस्थित अध्यापकवृन्द ने भी बच्चों को साफ़ सफाई, अनुशासित जीवन एवं समय-नियोजन के बारे में जानकारी दी| कार्यक्रम समापन पर राजन जी ने समाजसेवा के दायरे को अपने इस प्रयास द्वारा आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित सब बच्चों, अध्यापकवृंद एवं महानुभावों से अनुग्रह किया कि वे सब उनकी इस मुहीम में उनका साथ दें ताकि हम सब मिलकर एक उज्जवल एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी विशेष भूमिका अदा कर सकें|

DSC03195

DSC03206

DSC03214

Leave A Reply

Your email address will not be published.