नोएडा के फेस 3 थाना के इलाके में फर्नीचर व्यपारी को बदमाशो ने मारी गोली

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सटे हुए बुलंदशहर जिले की घटना को अभी प्रदेश की पुलिस खोल भी नहीं पायी। .. वही हाईटेक सिटी नॉएडा में बदमाशों का बोल बाला है। .. नॉएडा में बदमाश इतने बेखौफ है की किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। .. ताज़ा मामला फेज 3 थाना इलाके के बहलोलपुर गांव का है जहां पर देर शाम अज्ञात बदमाशों के द्वारा फर्नीचर व्यापारी को सरेआम गोली मारी दी जाती है। … आप को बता दे की घटना देर शाम की है जब फर्नीचर व्यापारी राजेंद्र शर्मा अपनी दुकान में बैठा हुआ था तभी कुछ लोगो की आवाज सुनने पर दुकान के बाहर जाकर देकर लगा अभी धाक लगा कर बैठे हुए हथियार बंद बदमाशों ने पीड़ित के पिछले गोली मार दी और फरार हो गये। . घायल हालत में पीड़ित को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर पीड़ित राजेंद्र की मौत हो गयी . घटना की जानकारी मिलने के बाद हर बाद की तरह फेज 3 थाना पुलिस ने मोके पर पहुचे कर मामले की जांच शुरू भले ही कर दी है लेकिन देखना को होगा की मामला कब तक नॉएडा पुलिस खोल पाती है। … वही नॉएडा पुलिस के अधिकारियो की माने तो प्रथम दृष्टि कुछ दिन पहले पीड़ित के साथ किसी का विवाद लग रहा है। .. पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदत ली जा रही है। …

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=rnaigqOeesA&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.