युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आज़म खान का पुतला जलाया

NOIDA ROHIT SHARMA

आज नोएडा विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वावधान में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के मिनी मुख्यमंत्री आज़म खान द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के सामने आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आज़म खान का पुतला जलाया. प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेचारगी इससे बढ़कर क्या होगी कि उन्ही कि सरकार के मंत्री देश के संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर पर उन्ही कि मौजूदगी में अभद्र टिप्पणी कर देता है और मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने रहते हैं. प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि आज़म खान जैसे अभागे लोग हैं जिन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरुषों को जात धर्म में बांटकर समाज का बेडा गर्क करने का काम किया है आज़म खान एक बार नोएडा आकर ऐसी टिप्पणी करके दिखायें. प्रदर्शन के संयोजक विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कहा कि जिस सरकार में 5-6 मुख्यमंत्री हो उनके सिपहसलार अक्सर बेलगाम हो जाया करते है ऐसे लोग युवा कांग्रेस के निशाने पर हैं. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम नागर,नरेन्द्र यादव,संजीव नागर,पिन्टू यादव,मंजीत गिल,जगपाल चौहान,राहुल नागर,कपिल पंडित,सुरेन्द्र यादव,फिरोज शाह,अजय यादव,ऋषि यादव,आकाश यादव,सुरेंद्र गजनी,राजीव यादव,शबाब खान,अनुज यादव,अंकुर प्रधान,मुबारक सहाय,दीपक यादव,रज्जाक मियाँ,तीतु यादव,दयाराम,भोला,राजाराम,बोबी यादव,रफीक सहाय,नवाब खान,कपिल परचा,जीतन कुमार,महादेव व नीरज आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

7

Leave A Reply

Your email address will not be published.