अमेरिका की अग्रणी कंपनी जज ग्रुप ने देश का अपना पहला ऑफिस नॉएडा मे खोला गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

अमेरिका की अग्रणी कंपनी जज ग्रुप ने भारत मे अपने कारोबार की शुरआत की और देश मे अपना पहला ऑफिस नॉएडा के सेक्टर 126 मे खोला । जज ग्रुप विश्वभर में अपने 35 ऑफिसों के माध्यम से  उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी, टैलेंट और लर्निंग सॉल्यूशन प्रदान करते हैं। आने वाले एक साल में जज ग्रुप का लक्ष्य 5000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रदान करना है। भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने के बारे में बताते हुए कंपनी के ग्रुप प्रेजिडेंट ब्रायन के एंडरसन ने कहा – भारत विश्व के सबसे तेजी से विकसित होते देशों  मे है  और पिछले दो सालों में यहाँ पर बिजनस स्थापित करना बहुत सरल हो गया है । अगर तकनिकी क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में पुरे विश्व में भारतीय प्रतिभा अपना लोहा मनवा चुकी है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी भारत एक मजबूत राष्ट्र है और यहाँ पर संसाधन भी बेहतर उपलब्ध हैं। भारत आज दुनिया में बिजनेस करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है, इन सबको नजर में रखते हुए हमने भारत में अपने बिजनस की शुरुवात की है। जज ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट और इंडिया हेड अभिषेक अग्रवाल ने कहा “ भारत का वर्चस्व पूरी दुनिया में बढ़ रहा है और विश्व की हर बड़ी कंपनी की नजर भारतीय बाजार पर है । सरकार की नीतियों में सुधार की वजह से यहाँ बिजनेस के संभावनाएं और बढ़ गयी हैं । हमारी कोशिश है की की हम दुनिया की अच्छी से अच्छी तकनीकी को देश मे लेकर आएं और यहाँ के लोगो को और ज्यादा कुशल बनाये, उनमे एंत्रेप्रेन्यूरशिप को बढ़ावा दे ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार की संभावनाएं विकसित हो और हम व्यापार के क्षेत्र मे और ज्यादा तरक्की करें ।
img_3014
judge-group-indian-team-at-the-launch-of-indian-operations

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.