रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण अधिकारियों से की मुलाकात
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा, शहर के रिक्शा चालकों की विभिन्न मांगों/समस्याओं एवं उत्पीडन आदि मुद्दों पर आज दिनांक 27.12.2016 को नोएडा विधानसभा से माकपा प्रत्याशी गंगेश्वरदत्त शर्मा, नोएडा रिक्शा चालक विकास समिति के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी/सहयोगी ब्रहमपाल सिंह, रितु सिन्हा, भरत डेन्जर, जे0पी0 सिंह, पारस गुप्ता, जाबीर अली, रूतम आदि का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी श्री हर्षवर्धन सिंह भदोरिया से उनके कार्यालय सैक्टर-6 नोएडा पर मुलाकात किया और रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बन्द कर पंजीकरण कर पहचान पत्र बनाने, सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने नोएडा के सभी प्रमुख चैराहे एवं मैट्रो स्टेशन व प्रमुख स्थानों पर रिक्शा स्टेशनों का निर्माण आदि मुद्दों पर वार्ता किया और शीध्र समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया प्राधिकरण अधिकारी हर्षवर्धन सिंह भदोरिया ने 19 दिसम्बर 2016 को प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत ज्ञापन पर हुई कार्यवाही से प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया और शीध्र समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।