तनख्वाह में पुराने नोट न लेने पर , बिल्डर ने नौकरी से निकाला
NOIDA ROHIT SHARMA
तनख्वाह में पुराने नोट न लेने पर , बिल्डर ने नौकरी से निकाला
नोटबंदी के बाद से ही 500 और 1000 केनोट अब कर्मचारी पुराने नोटो नही ले रहा है फिर भी इसके बावजूद एमएस होम्स बिल्डर अपने कर्मचारियों पर तनख्वाह में पांच सौ और हजार के पुराने नोट लेने का दबाव बना रहा हैं। लेकिन कर्मचारियों ने पुराने नोट लेने से इन्कार कर दिया तो इस पर बिल्डर ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। जिसका विरोध करते हुए कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। आपको बता दें की 20 कर्मचारियों के 15 लाख रुपये से अधिक का वेतन बिल्डर पर बकाया है। लेकिन बिल्डर ने नए नोट में तनख्वाह देने से इन्कार कर दिया हैं।
पुराने नोट न लेने पर निकाला नौकरी से
नोएडा के सेक्टर-64 स्थित एमएस होम्स कांट्रौक्ट डेवलपर्स बिल्डर कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर पुराने नोटो में तनख्वाह लेने का दबाव बनाया। बिल्डर ने अक्टूबर की तनख्वाह पांच सौ और हजार के पुराने नोटों में दी और इसके बाद नवंबर और दिसंबर की तनख्वाह एडवांस में पुराने नोटो में लेने को कहा। लेकिन सभी कर्मचारियों ने 500 और 1000 के पुराने नोट लेने से मना कर दिया तो इस पर बिल्डर ने उन्हें ई-मेल कर नौकरी निकाल दिया। इसका विरोध करते हुए कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर हंगामा किया। साथ ही कर्मचारियों ने बिल्डर की शिकायत पुलिस में कर दी हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.