कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया कांग्रेस का 132 वां स्थापना दिवस
NOIDA ROHIT SHARMA
महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा आज पार्टी कार्यालय गिझोङ पर काँग्रेस के 132 वें स्थापना दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस का योगदान। जिसमें सभी काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। गोष्ठी में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि भारत में कांग्रेस ही एक ऐसा रानैतिक दल है जिसका स्वर्णिम इतिहास रहा है। कांग्रेस के नेताओं के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में स्वांस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह कांग्रेस के नेताओं ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया तथा भारत को आजाद किया। आज भाजपा से जुड़े संघटन गलत भ्रांतियाँ फैलाकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं जिनका जवाब हम सब कांग्रेस के सिपाहियों को देना होगा। पूर्व अध्यक्ष कृपाराम शर्मा ने कहा कि आज जो शासन कर रहे हैं उन्ही लोगों ने राजीव गाँधी की संचार नीति का विरोध किया था और आज उसी राजीव गांधी की संचार क्रांति के कारण करोड़ों युवाओं को रोजगार मिला हुआ है। कांग्रेस का विजन जोड़ने का है तोड़ने का नहीं है। वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र तुगलपुरिया ने कहा कि हम सब को एक कार्यकर्ता की भांति कार्य करके कांग्रेस को मजबूत बनाना है। कांग्रेस का सौ साल पुराना इतिहास है। वरिष्ठ नेता हरीश भारद्वाज ने अपने विचार रखते हुए ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है कांग्रेस ने हर मुश्किल का सामना किया है, हम विपक्ष मे रह कर भी जनता की लड़ाई लडेंगे और जनता का विश्वास फिर हासिल करेंगे। आज की विचार गोष्ठी में बोलने वालों में उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश अवाना, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक लियाकत चौधरी, उपाध्यक्ष, योगेश शर्मा, जगदीश शर्मा, राजकुमार भारती, सतेंद्र शर्मा, सैफ खान, विरेंद्र नेयाल,जे सी मिश्रा, पि एस रावत, रोहित सपरा, रिसी गौतम,विक्रम सेठी,हाजी अबदुल्ला, राजेश विश्वकर्मा, सहाबुदीन, केवल किशोर कश्यप, रामकुमार शर्मा, कमलेश चौहान, गौरव अधाना, पंकज बाल्मीकी,सतीश पांचाल व अरुण काफी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.