माँगे नही मानने पर और तेज होगा किसान आंदोलन
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा। ग्राम विकास संगठन के बैनर तले ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 में चल रहे किसानों ने तीसरे दिन आंदोलन को सफल बनाने की रणनिती तैयार की। किसानों ने बुधवार को भी प्राधिकरण के चल रहे कामों को नहीं चलने दिया। मुनेश प्रधान ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अब अपना हक लेकर रहेंगे। प्राधिकरण की मंशा किसानों के पक्ष में नहीं है। इसके लिए अब किसान अपनी बात मनवाने के लिए सख्त रूप अपनायेंगे। सुरेन्द्र प्रधान ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों की तदाद गुरूवार को और अधिक होगी। गुरूवार को आंदोलन तेज कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग है कि समस्त गांवों का विकास नोएडा की तर्ज पर किया जाये, समस्त गांवों व कालोनियों में स्वास्थय केन्द्रों का निर्माण व पानी की व्यवस्था शीध्र चाू की जाये, समस्त कियानों को उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में करार नियमावली 1997 से हीआज तक बढ़ा हुआ 64.7 प्रतिशत प्रतिकरण दिया जाये, चाहे कोई किसान न्यायलय गया है अथवा नहीं, समस्त कियानों को माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेश के अनुपालन में करार नियमावली 1997 से आज तक 10 प्रतिशत/ अति रिक्त 5 प्रतिशत के आवासीय भूखण्ड आवंटित किये जाये, विभिन्न ग्रामों के कियानों के लिए एम सम्मान रूप से लागू किया जाये, चाहे कोई किसान न्यायलय गया है अथवा नहीं द्वारा अपील के माध्यम से भी किसानोंके साथ सहमति बनाई गई थी, बिल्डर्स को सेक्टर 43, 146, 147 में तक तक ग्रुप हाउंसिंग के लिए भूमि आवंटित ने की जाये जब तक प्रत्येक किसान को उसके 10 प्रतिशत के आवासीय भूखण्ड न मिल जाये, नोएडा में संचालित पब्लिक स्कूलों व अस्पतालों में ग्रामवासियों को मुफ्त प्रवेश व इलाज की सुविधा प्रदान की जाये, किसान कोटा स्कीम जो कि 2011 से गतिमान है उसके पात्र किसानों को शीघ्र भूखण्ड आवंटित किये जाये, नोएडा मेट्रो रेल, नगर बस सेवा व प्राधिकरण में लगने वाले उद्योगों में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण युवाओं को योग्यता के आधर पर नौकरी दी जाये। धरने में सदरपुर सतीश चौहान मुनेश प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, सुरेश त्यागीख् रमपुर से झंडा नंबरदार, बख्तावरपुर से शारदा राम, सुलतानपुर से सत्यप्रकाश प्रधान, असगरपुर राजवीर प्रधान, गंगाराम, शाहपुर से डीपी चौहान, छलेरा से महेश चौहान, हुक्म सिंह नेताजी समेत तमाम प्रधान, किसान मौजूद थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.