नोएडा में आज सुशील अवाना टूर्नामेंट के अन्तर्गत वॉली बॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा में आज सुशील अवाना टूर्नामेंट के अन्तर्गत वॉली बॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन निठारी, सेक्टर 31 मे किया गया । टूरनामेन्ट का शुभारम्भ नॉएडा विधान सभा के प्रत्याशी श्री अशोक चौहान जी के द्वारा किया गया । इस विशाल टूर्नामेंट का आयोजन ललित अवाना जी द्वारा अपने बड़े भाई स्व सुशील अवाना की याद मे प्रत्येक बर्ष आयोजित किया जाता है । प्रतियोजित मे कई प्रदेशो और शहरो की टीम ने हिस्सा लिया जिन मे सोनीपत हरियाणा, राजस्थान, दनकौर, आजमगढ़, कनवाली और ग्रेटर नॉएडा की टीम ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया । टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह मे करतार अवाना, कर्मवीर चौधरी, महेश अवाना, राधे आवन, अब्दुल गफ्फार, प्रकाश प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, विवेक प्रधान, और ठाकुर अशोक सिंह सेकड़ो गांव, सेक्टर वासी और प्रतिभागी उपस्थित रहे ।