​​काम कभी छोटा बड़ा नही होता –सुपर्णा त्रिखा दिवान निदेशिका सुपर्णा हर्ब्स इंडिया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न​ 93वें  दीक्षांत समारोह में  सुपर्णा हर्ब्स इंडिया  की निदेशिका सुपर्णा त्रिखा दिवान का कहना है की डिप्लोमा या डिग्री लेना कोई बड़ी बात नही है बड़ी बात है उन दिनों की गयी पढ़ाई को अपने जीवन में ढालना और उस शिक्षा से अपना लक्ष्य हासिल करना फिर चाहे वो कोई भी काम हो। मेहनत करना आपका लक्ष्य ही नही आपका धर्म भी है । इस समारोह में अन्य अतिथियों में फेम इंडिया ग्रुप के सीईओ डॉबी सोंथालिया, कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा और हरियाणा फिल्मो के स्टार उत्तर कुमार उपस्थित हुए।  उत्तर कुमार ने कहा की फिल्मे हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी या साउथ की फिल्मे हो सभी फिल्मो में मेहनत और ईमानदारी चाहिए होती है कोई भी फिल्म छोटी या बड़ी नही होती सभी में सामान मेहनत लगती है इसलिए जो भी फिल्मे मिले या जहाँ भी आप काम करो अपना बेस्ट उसमे दो क्योंकि कई बार बड़ी फिल्म फ्लॉप हो जाती है और छोटे बजट की फिल्म सुपरहिट।  इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की आज हम सौ से ज्यादा छात्रों को डिप्लोमा प्रदान कर रहे है जिसमे एक्टिंग, एडिटिंग, निर्देशन के छात्र है। मैंने तो जो अपना ज्ञान देना था दे दिया अब इन छात्रों पर निर्भर है की यह अपने संस्थान और देश का नाम कितना ऊपर ले जाते है। अनु सिन्हा ने कहा की जिसमे भारतीय संगीत या भारतीय नृत्य सीखा है वो कोई भी डांस परफॉर्म कर सकता है लेकिन विदेशी डांस सीखकर आप कथक या भरतनाट्यम नही कर सकते।  डॉबी सोंथालिया ने कहा की जीवन में असली परीक्षा आपकी डिग्री और डिप्लोमा लेने के बाद होती है और यहाँ के छात्रों का जोश देखकर में कह सकता हु की यहाँ की छात्र जो भी करेंगे कमाल करेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.