NOIDA VILLAGERS PROTESTED OVER PROLONGED POWER CUTS IN URBAN VILLAGES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 16 बिजली अधिकारी के ऑफिस पर आज किसानो ने जमकर हंगामा किया …. आप को बता दे की भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) के सकडो लोगो ने आज बिजली अधिकारी के दफ्तर का घेराव कर जमकर नारे बाजी की …. किसानो का आरोप है बिजली विभाग के अधिकारियो की मिली भगत से किसानो को पेरशान करा जा रहा है  वही नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के ग्राम में 4 घंटे लाइट आ रही है जिसे ग्राम में रहने वाले  बच्चे पद नही पा रहे है वही किसान बिजली ना आने की वजह से कोई भी काम नही कर पा रहा है जिससे  किसानो को काफी पेरशानी  हो रही है …. किसानो का ये भी कहना है की पिछले कई साल पुराने ट्रांसफार्मर और तार  गाव में लगे हुए है जो की ख़राब पड़े हुए है जिससे कोई भी बिजली कर्मी सही नही करता है / किसानो आरोप है की बिजली विभाग का विजिलेंस डिपार्टमेंट गाव में जाकर किसानो को पेरशान कर रहे है और किसानो के उपर मनमर्जी जुरमाना लगा रहा है .. जुर्माना न देने पर किसानो को मारा भी जाता है ..किसानो की मांग है की गाव में प्रयाप्त बिजली मिलनी छाये वही विजिलेंस विभाग के अधिकारियो की जाच होनी छाये की वो किसानो को क्यों पेरशान कर रहे है …. किसान का कहना है की जब  तक बिजली अधिकारी से हमारी समस्या सुल्जाने का आश्वाशन नही मिल जाता है  हम सभी किसान यहाँ से नही जाएगे

  NOIDA VILLAGERS PROTESTED OVER PROLONGED  POWER CUTS IN URBAN VILLAGES

13nod5

Comments are closed.