GREATER NOIDA WEST FARMERS UNHAPPY OVER SC REJECTING APPEAL-TO HOLD MAHAPANCHAYAT

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट लेने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा है। यानि अब किसानों को उनकी जमीन वापस नहीं मिलेगी और नोएडा में एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को फ्लैट का रास्ता अब साफ हो गया है।किसानों की दलील थी कि अधिग्रहण रद्द होना चाहिए क्योंकि वो गैरकानूनी था। गौरतलब है कि नोएडा एक्सटेंशन तकरीबन दो हजार एकड़ में फैला है। इस वक्त तकरीबन 30 हजार फ्लैट नोएडा एक्सटेंशन में तैयार हैं और तकरीबन 70 हजार फ्लैट निर्माणाधीन हैं। वही इस फैसले के बाद नॉएडा एक्सटेंशन के किसानो का कहना है की सुप्रीम कोर्ट से उन् लोगो को काफी उमीद थी वो किसान के पक्ष में फैसला  देगे लेकिन हम लोग काफी नीरस है…. किसानो ने ऐलान किया है नॉएडा एक्सटेंशन के सभी गाव के लोग कल विशाल  महा पंचायत करेगे और आगे की रणनीति तयार करेगे … किसानो का कहना है हम आगे पर्दर्शन भी करना पड़ेगा तो हम करेगे लेकिन अपना हक्क लेकर रहेगे .कोर्ट के द्वारा अगेर इस तरह का  फैसला सुनाना ही था पहले ही सुना देते…

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=xIDEoWuYLEY&w=420&h=315]

Comments are closed.