नॉएडा के गढ़ी चौकड़ी के किसानो ने लगातार अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

गढ़ी चौखंडी में किसानों का बिल्डरों के खिलाफ काम रोको अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को आक्रोशित किसान सड़कों पर उतर आए। सेक्टर-121 में सीलो काउंटी व प्राधिकरण के खिलाफ गावों में संपर्क अभियान चलाया और सोरखा गाव में भी किसानों की मागों को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों का कहना था कि धरना प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जबतक मागे नहीं मानी जायेगी। किसानों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद किसानों को 10 फीसद प्लाट नहीं दिया गया और न ही 64 फीसद मुआवजा दिया गया। नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को मुआवजा देने के लिए जो घोषणा की है, उसके खिलाफ किसान आक्रोशित हो रहे हैं। उनका कहना है कि अब से पहले भी किसानों को 10 फीसद प्लाट मिलते आये हैं, लेकिन अब प्राधिकरण ने उन्हें प्लाट देने के लिये मना कर दिया है। इससे किसानों के हालात खराब हो जायेंगे। जिन किसानों के मुकदमे कोर्ट में लंबित हैं अतिक्रमण के नाम पर बगैर मुआवजा उठाए कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर बने मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। इसे लेकर किसान और भी उग्र हो गये हैं। नोएडा के किसान प्राधिकरण की तानाशाही से तंग आ चुके हैं। किसानों को मजबूर होकर आदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक विमला बाथम, चंदगी राम यादव (किसान नेता), सोनपाल यादव, ज्ञानी यादव, मनोज चौहान, विशाल चौहान, प्रेम चौहान, सेटी चौहान, विनोद यादव, लखमी प्रधान, रामनिवास, रामपति यादव, मनबीर भाटी, नैपाल यादव, कालू यादव सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

नॉएडा के गढ़ी चौकड़ी के किसानो ने लगातार अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया

gari chaukhandi me darna dete kisaan

 

Comments are closed.