नॉएडा सेक्टर फेज -3 पुलिस ने वाहन चोरो को गिरफ्तार किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-13-JUNE-2015

यदि आप सेकेण्‍ड हेड बाइक खरीद रहे है तो पहले उसकी जांच-पडताल अच्‍छी तरह कर ले। क्‍योकि चोरी की बाईक के फर्जी कागज व एफेडेविड तैयार कर सेकेण्‍ड हेड बाइक्स बताकर कम पैसों में बेचने वाले गिरोह का पर्दफा’श नोएडा पुलिस ने किया। दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की सैकडों वारदात को अंजाम दे चुके वाहन चोरों के इस गैंग पांच सदस्यों को पुलिस ने हनुमान मंदिर पुस्‍ता बहलोलपुर के पास से उस समय गिरफ्तार किया है जब वे कि वारदाद को अंजाम देने के इरादे से जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 18 बाइक्स भी बरामद की हैं। नोएडा के फेज-3 थाने में खडी इन 18  बाइक्‍स को पुलिस के गिरफत में खडे इन पांचो बदमाश राकेश उर्फ धर्मू ,वीरपाल, कल्‍याण, धर्मपाल और बादशाह ने नोएडा और एनसीआर क्षेत्र से चुराया था। इन बाईक्‍स का सौदा होने पहले पांचो बदमाश पुलिस के हत्‍थे चढ गये और इनकी नोएडा के अलग-अलग स्‍थानो चुराकर रखी बाइक्‍स को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस की माने तो पांचों बदमाश बाजार समान बेचने की रेडी लगाने का काम करते है। इस दौरान बाइक्‍स पर निगार रखते और मौका मिलते ही बाइक्‍स को चोरी कर लेते थे और अपने बनाये ठिकानो पर सौदा होने छुपा कर रखने थे। गाडियों के फर्जी कागज व एफेडेविड तैयार कर गांव व कम पढे लिखे को सेकेण्‍ड हेड बाइक्स बताकर कम पैसों में बेच देता था। कई बार मौका मिलने पर बदायू और सम्‍भलपुर ले जाकर बेच देते थे। जहां चोरी की बाइक्‍स अच्‍छी कीमत मिल जाती है।

नॉएडा सेक्टर फेज -3 पुलिस ने वाहन चोरो को गिरफ्तार किया

vlcsnap-2015-06-13-18h46m01s237

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=0n48c4skSw8&w=420&h=315]

Comments are closed.