नॉएडा सेक्टर 6 में स्थित नॉएडा प्राधिकरण ने क्लीन नॉएडा को लेकर बैठक करी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-19-JUNE-2015

मुंबई में आई भारी के बाद हुई तबाही के बाद सबक लेते हुए नॉएडा प्राधिकरण भी आने वाले मानसून को लेकर  सक्रीय हो गया है  दिल्ली एनसीआर में कुछ ही दिनों बाद मानसून दस्तक देने वाला है। … जिसको देखते हुए नॉएडा प्राधिकरण ने अपनी करम कसनी सुरु कर दी है नॉएडा प्राधिकरण ने आज प्रेस वार्ता कर बताया की नॉएडा प्राधिकरण द्वारा clean noida  का अभियान चलाया जाएगा जिसमे नॉएडा के सभी नालो और सडको को साफ़ करा जाएगा जिसमे नॉएडा  के अलग अलग सेक्टर में कूड़ा दान रखा जाएगा जिससे की कूड़ा लोग कूड़े दान में ही डाले वही जिन  लोगो ने अपने घर के आसपास नालो पर अतिक्रमण कर रखा है उनके भी जल्द हटा ले नहीं तो प्राधिकरण जुर्माना सहित कारवाही करेगा …. वही 4 जुलाई से नॉएडावासी के साथ मिलकर नॉएडा क्लीन का अभियान चलाया जाएगा। … जिसमे नॉएडा प्राधिकरण एक मोबाईल एप  online citizen charter नाम से भी लाने वाली है जिसके जरिये नॉएडा वासी अपनी समस्या और सुझाव बाकयदा फोटो समेत अपलोड कर सकते है जिसके बाद प्राधिकरण आपकी समस्या को सुलझाने को लेकर कारवाही करेगा

नॉएडा सेक्टर 6 में स्थित नॉएडा प्राधिकरण ने क्लीन नॉएडा को लेकर बैठक करी

20150619_143706

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=csfTYNUlonw&w=420&h=315]

Comments are closed.