नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने आज एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-15-07-15

नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने आज एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ऑनलाइन जॉब  वेबसाइटों से बेरोजगार युवको का डाटा चुरा कर अपनी एक नकली जॉब पोर्टल के जरिये युवको को नोकरी का झांसा देकर उन से ठगी किया करते थे ये गिरोह अब तक हजारो युवको से करोडो रुपये की ठगी कर चुके है । नॉएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े सोनू और रोशन नाम के ये वो मास्टर माइंड है जो बेरोजगार युवको को नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे इन अरोपीयो ने दरअसल सेक्टर 59 स्थित वे टू कॅरियर नाम की ऑनलाइन स्टडी कराने वाली कंपनी के नाम से एक फर्जी कंपनी वे टू करियर पॉइंट नाम की कंपनी खोल राखी थी और मशहूर जॉब पोर्टल शाइन डॉट कॉम से बेरोजगार युवको का डेटा चुरा लिया करते थे और इन्ही पोर्टल का हवाला देकर इन से नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर लिया करते थे ठगी के शिकार युवको ने जब असली वे टू करियर कंपनी से इस बारे में पूछा तो सोनू और रोशन की असलियत सामने आई जिसके बाद शिकायत मिलने पर नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने इनके सेक्टर 2 स्थित ऑफिस में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया इनके पास से कई डेस्कटॉप,कई वाकी टाकी , सेकड़ो मोबाईल सिम और सेकड़ो की संख्या में कॉलिंग डाटा और फर्जी रिज्यूमे बरामद हुए है पुलिस की माने तो ये लोग अब तक लोगो से करोडो की ठगी कर चुके है

नॉएडा साइबर क्राइम सेल ने आज एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है

vlcsnap-2015-07-15-16h09m23s92

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=HeTVFokqZyo&w=420&h=315]

Comments are closed.