प्राधिकरण का पानी नहाने लायक भी नहीं, फिर प्लांट सील क्योंः झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-18-08-2015

नोएडा। झुग्गी वस्तियों में पानी के प्लांटों को बन्द कराने की प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष साहबुद्दीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट से प्रीति जयसवाल से सैक्टर 19 में मिला। उन्हें ज्ञपान देते हुए कहा कि नोएडा झुग्गी वस्ती में जो पानी के प्लांट लगाये गये है हो सकता है वह कि वे नियम विरूद्ध हों, लेकिन इसका दूसरा पहलू बहुत ही सकारात्मक एवं समाजिक भी है। झुग्गी झोपड़ी में 20 हजार परिवारों को सुलभ और सस्ता पीने का पानी मिल रहा है तथा इससे कुछ परिवारों का रोजगार भी चल रहा है जबकि पानी की व्यवस्था करना सरकार, प्रशासन व प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। जिन स्थानोें पर प्राधिकरण का पानी पहुंचता भी है तो वह इतना गन्दा होता है के पीने की बात तो दूर नहाने लायक भी नहीं होता है। ऐसी परिथितियों में पानी के लगे प्लांटों को बन्द कराने से झुग्गी वस्ती में जबरदस्त संकट पैदा हो जयेगा। मंच ने मांग की है कि जब तक झुग्गी झोंपड़ी के नागरिकों के लिये पूरी तरह पानी की व्यवस्था प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा नही होती है तब तक किसी भी पानी के प्लांट को बंद नही कराया जाये। जो प्लांट सील कर दिये गये है उन्हें शीघ्र खुलवाया जाये। इस मौके श्रमती जयसवाल ने कहा कि लगे प्लांट वैधानिक रूप से गलत है, लेकिन बताई गयी उपयोगिता को देखते हुए समस्या भी वाजिब है। अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श करने के इस समस्या का वैधानिक रूप से हल निकाला जायेगा। मुलाकात करने वालों में धर्मेन्द्र, दीपक कुमार, ललाराम, मदन प्रसाद, राधेश्याम, गणपत, सलीम, विनोद, अनजार, ला विहारी, तनवीर हुसैन, पारस, मनोज, मुकेश आदि मौजूद रहे।

प्राधिकरण का पानी नहाने लायक भी नहीं, फिर प्लांट सील क्योंः झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच

pic 002

pic 003

pic 004

Comments are closed.