सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पंचायत चुनाव संघर्स समिति के ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के ग्रामीण इलाको में नक़्शा नीति लागू करने और पंचायत चुनावों पर रोक लगाने के विरोध मे आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पंचायत चुनाव संघर्स समिति के बैनर तले ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए ये भूख हड़ताल शाम 5 बजे तक चलेगी हलाकि दो दिन पहले भी यहाँ के ग्रामीणो ने गाँव मोहियापुर मे एक महापंचायत का आयोजन किया था जिसमे 81 गाँवों के किसानो ने भाग लिया था किसानो की माने तो सपा सरकार ने भेदभाव नीति के चलते जिला गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव को रद्द किया है क्यूकि ये जनपद मायावती का है किसानो की माने तो इस ज़िले में चुनाव यदि नहीं होते है तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा सड़को पर उतरेंगे किसान और आत्मदाह ताकि की चेतावनी प्रशासन और शासन को दी है

 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पंचायत चुनाव संघर्स समिति के ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए

vlcsnap-2015-09-27-06h42m36s162

vlcsnap-2015-09-27-06h42m43s231

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=TwdlSwMippk&w=420&h=315]

Comments are closed.