पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सैक्टर 19 में बाबा डॉ. भीम राव अम्बेडकर की १२५वी जयंती पर सभी आये हुये उपस्थित साथियो ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला व पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया
NOIDA ROHIT SHARMA
आज 14 अप्रैल 2016 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सैक्टर 19 में बाबा डॉ. भीम राव अम्बेडकर की १२५वी जयंती पर सभी आये हुये उपस्थित साथियो ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला व पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया और बाबा साहब के द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चलने की शपथ ली कि हम सब अपने क्षेत्र व समाज को सदैव अग्रीम मानकर चलेंगे और पायदान के अंतिम व्यक्ति तक उनकी भावनाओ को पहुचायेंगे एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर जातिवाद की भावनाओ को समाप्त कर सबका साथ लेकर सबका विकास करेंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय बाली सांसद प्रतिनिधि नोएडा , अनिल गुप्ता मंडल अध्यक्ष , देवेन्द्र यादव युवा मोर्चा अधयक्ष , अशोक शर्मा , राज कुमार , ऋषिपाल अवाना , एम एस भुतालिया , लोकेश कश्यप , रमाकांत गर्ग , भारत भूषण,सत्य प्रकाश , एस के एस राणा , एस के साहनी ,वीरेंदर गुप्ता , आदि काफी संख्या में आर डव्ल्यू पदाधिकार और सैक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.