आईआईएमटी काॅलिज विधिक जागरूक्ता एवम विधिक सलाह शिविर का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्राम साकीपुर मे पौहचा चौपाल पर विधिक जागरूकता एवम विधिक सलाह शिविर, का आयोजन आईआईएमटी
काॅलिज आॅफ लाॅ द्वारा किया गया । जन साधारण हेतू विधिक जागरूगता एंव विधिक सेवा की आवश्यक्ता पर बोलते हुये प्रो0 (डा0) आर0 के0 सिंहा ,
डायरेक्टर, ने कहा कि सरकार द्वारा जनमानस को कानूनी सलाह देने एवम विभिन्न कानूनो से अवगत कराने के लिये इस प्रकार के शिविरो का आयोजन किया जाता है जिससे गामीण आॅचल के निवासी विभिन्न कानूनी जानकारियो से अवगत हो सके विधि के छात्र छात्राये भी सरकार के इस कार्य मे इन शिविरो के आयोजन से मदत करते है।विधि विभागाध्यक्ष डा0 धीरेन्द्र सिंह ने अभियुक्त की गिरफतारी एवम पुलिस प्रक्रिया विचार देते हुये विभिन्ना कानूनी धराओ एवम प्रावधानो पर प्रकाश डाला। श्री राहुल वाष्र्णेय, रजिस्ट्रार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम काी जानकारी देते हुये जन समान्य के लियंे इसकी प्रसंगिकता पर बल दिया । ड0 जितेन्द्र ंिसंह ने जनसूचना का अधिकार 2005 पर श्रोताओ को संबोधित किया। इस अवसर पर विधि विभाग के विद्यार्थियो द्वारा पुलिस मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर नुक्कड नाटक का मंचन भी किया इसके अतिरिक्त लाॅ त्रीवर्षिय एवम पंचवर्षीय पाठयक्रमो के विभिन्न विद्यार्थियो ने भी अनेक विधिक
विषयो पर विचार रखे । इस अवसर पर श्री पप्पू भाटी (प्रधान जी) श्री जयपाल सिंह ढेडा , श्री विजेन्द्र भाटी , श्री श्याम सिंह भाटी , दयाराम जी, श्री
रघुराज सिंह भाटी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे मंच का संचालन करते हुए चीफ प्राक्टर डा0 एम0 के0 शर्मा ने ग्राम वासियो की विधिक जानकरी
एवं विधिक सेवा हेतु कालेज मे स्थापित विधिक सेवा केन्द्र की जानकरी दी ।