डीजल टैक्सी ड्राइवरों के प्रदर्शन से डीएनडी टोल प्लाजा पे नॉएडा से दिल्ली जाने वाले रुट को डाईवर्ड कर दिया
NOIDA ROHIT SHARMA
दिल्ली में डीजल टैक्सी ड्राइवरों के प्रदर्शन से लगे जाम को देखते हुए डी एन डी टोल प्लाजा पे नॉएडा से दिल्ली जाने वाले रुट को डाईवर्ड कर दिया गया है । अब डी एन डी का ट्रैफिक नॉएडा गेट यानी सेक्टर 14 ए से होते हुए दिल्ली जा रहा है । ये तस्बीरे है डी एन डी टोल प्लाजा की जहा लोगो को समझा कर वापस भेजा जा रहा है और सड़क पे बैरियर लगा कर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है और इस ट्रैफिक को नॉएडा सेक्टर 14 ए यानी नोएडा गेट से होते हुए दिल्ली जाने दिया जा रहा है । इससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=bAi4y_nme3Q&w=420&h=315]
