करोड़पति चोर कई शहरों में फ्लाइट से जाकर करता था चोरी , रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

ROHIT SHARMA

नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया था , जिनसे लाखों रूपये के गहने बरामद किए थे | वही इस गिरोह के बारे में बहुत राज धीरे धीरे खुल रहे है | जी हाँ आपको बता दे की नोएडा सेक्टर 58 पुलिस के पास कई शहरों से फोन आ रहे हैं, जिस करोड़पति चोर राकेश को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह वीकेंड पर फ्लाइट से मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद जैसे शहरों में चोरी करने जाता था।



पुलिस के अनुसार उसकी ज्वेलरी की दुकान थी , राकेश चोरी करने के लिए जब फ्लैट में घुसता था तो अपने पास स्टोन रखता था। फ्लैट में मिली ज्वेलरी को पहले पत्थर से रगड़कर असली-नकली की परख करता था। नकली ज्वेलरी को फ्लैट में ही छोड़ देता था।

वह चोरी के दौरान कई जगहों पर सीसीटीवी में कैद भी हुआ है , सोशल मीडिया में फोटो आने के बाद से कई शहर के लोग नोएडा पुलिस से लगातार संपर्क कर रहे हैं। सेक्टर-58 एसओ शावेद खान ने बताया कि आरोपित ने पिछले दो महीने में लखनऊ में ही बीस से अधिक फ्लैट व घरों में चोरी की है।

मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी राकेश दिल्ली के विकास नगर में रहता है। उसकी कोठी करोड़ों की है और कोठी के अंदर दो करोड़ से अधिक की इंटीरियर डिजाइनिंग है। नोएडा पुलिस राकेश को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

पुलिस आशंका जता रही कि देश के 10 से अधिक शहरों में सैकड़ों फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एसओ ने बताया है कि फ्लाइट से दिल्ली से कई शहरों में जाकर चोरी की घटनाएं करने की जानकारी मिली है। इसे जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा | सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना राकेश को गिरफ्तार किया था।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.