NOIDA POLICE PRESS RELEASE 18/01/14

Galgotias Ad

सैक्टर 58 1-श्री अभिषेक गोसाईं नि0 दिलसाद कोलानी सेकेण्ड फ्लोर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 15.01.14 को सैक्टर 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर लैपटाॅप चोरी कर ले जाना । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

कासना 2-श्री शैलेन्द्र कुमार सासत पुत्र शिशुपाल नि0 हिरनौटी थाना लोदा जिला अलीगढ की सूचना पर दिनांक 03.01.14 को गामा द्वितीय थाना कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 के0 0492 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

3-श्री हरिओम पुत्र वेदराम नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा की सूचना पर दिनांक 08.01.14 को पीआईआईटी काॅलेज कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 81 एबी 5017 चोरी कर ले जाना। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

4-श्री अंकुश संधीर पुत्र गनेश संधीर नि0 डब्ल्यू 730 जलवायु विहार की सूचना पर दिनांक 13.01.14 को अल्फा बैल्ट से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 एमएच 15 सीएल 5262 चोरी कर ले जाना । जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

दनकौर 5-श्री ब्रजमोहन पुत्र हीरालाल नि0 ग्राम अमीरपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर की सूचना पर दिनांक 14.01.14 को अनाज मण्डी दनकौर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 5 एसएएल 1196 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सराहनीय कार्य

दनकौर 2-एचसीपी श्री गजेन्द्र सिह थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 17.01.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान खेरली मोड से थाना हाजा के मुकदमे मंे वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. नरेन्द्र कुमार 2. अनिल कुमार पुत्रगण चरनसिह नि0गण खेरली हाफिजपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को मु0अ0सं0 23/14 धारा 147/148/149/323/504/506/325/307 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

जेवर 3-उ0नि0 श्री विनोद कुमार देशवाल थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 16.01.14 को चैकिंग के दौरान रन्हेरा से अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र राधेश्याम नि0 जरैलिया थाना नौहझील जिला मथुरा को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व एक मो0सा0 डिस्कवर बिना नम्बर की सम्बन्धित मु0अ0सं0 320/13 धारा 379 भादवि थाना नौहझील मथुरा की बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 12/14 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.