NOIDA POLICE PRESS RELEASE 19-12-2013
प्रेस नोट-दि0 19.12.2013
प्रमुख गिरफ्तारी/बरामदगीे
एवं सराहनीय कार्य
सैक्टर 20 1-उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा थाना सैक्टर 20 नोएडा द्वारा दि0 18.12.13 को गश्त व चैंिकंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पार्क जी ब्लाक सैक्टर 6 नोएडा मं चोरी की योजना बनाते हए अभियुक्तगण 1. संजय पुत्र रिषीपाल नि0 हरथला थाना असमौली जिला सम्भल 2. किशन कश्यप पुत्र गुडडन नि0 फैजगंज जिला बदायॅू 3. सूरज पुत्र गोधन लाल कोरी नि0 सराय सुन्दरपुर थाना गजरौला जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर कब्जे से 3 अदद नाजायज चाकू व चोरी के उपकरण बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1685/13 धारा 398/401 भादवि व 1686 से 1688/13 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।
2-एचसीपी श्री देवी सिंह थाना सै0 20 नोएडा द्वारा दि0 19.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान थाना हाजा के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त राजीव पुत्र ओमप्रकाश नि0 सादाबाद रोड बिलारी जिला मुरादाबाद को मु0अ0सं0 1481/13 धारा 279/304ए भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
3-उ0नि0 श्री राजीव कुमार यादव थाना सै0 20 नोएडा द्वारा दि0 18.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान थाने के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त शैय्यद निशान पुत्र मौहम्मद निहालुददीन नि0 मुम्बई को मु0अ0सं0 1684/13 धारा 420/467/468 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
सैक्टर 58 4-उ0नि0 श्री अलीहसन थाना सै0 58 नोएडा द्वारा दि0 18.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान एबीसीडी चैराहे से अभियुक्त राजीव शर्मा पुत्र गंगा प्रसाद नि0 मं0नं0 26 गली नं0 2 बनबारी नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद को गिरफ्तार कर कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 1220/13 धारा 380/411 भादवि थाना सै0 58 नोएडा का बरामद किया गया।
सूरजपुर 5-उ0नि0 श्री अशोक कुमार कम्बोज थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 19.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान निक्को मोड सूरजपुर से थाना हाजा के मुकदमें में वाछित चल रहे अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद नि0 सुरवार खुर्द थाना छपिया जिला गोण्डा हाल खोडा कालोनी थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद को मु0अ0सं0 622/13 धारा 363/366 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
ग्रे0नो0 6-उ0नि0 श्री नन्द किशोर थाना ग्रेटर नोएडा द्वारा दि0 18.12.13 को गश्त व चैकिंग के दौरान डाहडा गोल से अभियुक्त इमरान पुत्र मलुआ नाई नि0 ग्राम अच्छेजा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व तीन मो0सा0 मौके व निशादेही से बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 240/13 व 241/13 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट व 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.