नोएडा : वैज्ञानिक के अपहरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 लाख इनाम की घोषणा
ABHISHEK SHARMA
नोएडा : हनी ट्रैप में फंसा कर डीआरडीओ के वैज्ञानिक का अपहरण करने तथा उनसे ₹10 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने ₹5 लाख इनाम देने की घोषणा की है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आजकल हनी ट्रैप में फंसाकर काफी लोगों से अपराधी लूटपाट कर रहे हैं तथा रंगदारी वसूल रहे हैं। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि वे इस तरह के जालसाजों के चक्कर में ना आए तथा सजग रहें।
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में कई ऐसे गैंग पकड़े गए हैं जो लोगों को जाल में फंसाकर उनसे लूटपाट करते थे। बता दें कि सेक्टर 77 की सोसायटी में रहने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर उनसे ₹10 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
इस मामले में वैज्ञानिक की पत्नी ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रविवार की रात इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार की देर रात जिन लोगों को गिरफ्तार किया है , उनकी पहचान राकेशष दीपक तथा एक महिला सुनीता गुर्जर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि राकेश ओयो होटल का संचालक है और वह किसी व्यक्ति के मकान को किराए पर लेकर ओयो होटल चला रहा है। उन्होंने बताया कि इस बात के खुलासे में तथ्य को उजागर किया है कि जनपद में स्थित होटल में ज्यादातर अवैध कारोबार हो रहे हैं।
पुलिस की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है कि जनपद में जितने भी ओयो होटल हैं, उनकी जांच कराई जाए तथा वहां ठहरने वाले लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी ली जाए।