NOIDA POSH SECTORS ARE NOT SPARED BY CAR LIFTERS – CAR THEFT CAUGHT IN CCTV

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में चोरो का आतंक इस कदर बढ़ गया है की कहीं से भी कोई भी सामान आसानी से उड़ा कर ले जाते हैं और सुरक्षा का दावा करने वाली नॉएडा पुलिस हाथ पर हाथ धरे रहती है भले चोरी का का सबूत ही क्यों ना हो ऐसा ही कुछ हुआ नॉएडा सेक्टर 122 में रहने वाले मनप्रीत के साथ जिनकी स्विफ्ट कार को अज्ञात चोरों ने बीती रात घर के सामने से ही उड़ा लिया हालाँकि चोरी की ये वारदात वहां सी सी टी वी में कैद हो गयी लेकिन उसके बाद भी पुलिस की तरफ से उन्हें कोई भी मदद नहीं मिली -नॉएडा के सेक्टर 122 में रहने वाले मनप्रीत की स्विफ्ट कार को मंगलवार की रात कुछ चोरों ने उनके ही घर के सामने से चुरा लिया ,कार चोरी की यह पूरी वारदात बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए आप देख सकते हैं की कैसे ये तीन चोर मनप्रीत की गाडी के रेकी करते हैं और फिर उसका लाक तोड़ते है और फिर  एक चोर गाडी में बैठ कर गाड़ी को उड़ा ले जाता है .मनप्रीत ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज तो कर ली है लेकिन बड़ा सवाल ये है की क्या नॉएडा पुलिस कुछ कार्यवाही कर पाती है क्योंकि की नॉएडा पुलिस ऐसे मामले में अक्सर फेल ही नजर आती है

vlcsnap-2016-10-12-17h46m56s65

vlcsnap-2016-10-12-17h47m30s195

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=l3u2aPEFjpo&w=560&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.