नोएडा में हुई विद्युत जन लोकपाल की सुनवाई, बकायेदार सरकारी बंगलो व थानों पर होगी कारवाई

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 16/02/18)

नोएडा : जनसुनवाई योजना 2018 के अतंर्गत आज नोएडा में विद्युत विभाग की तरफ से जनसुनवाई योजना शुरू की गई जिसमें जनलोकपाल श्रीकांत प्रसाद , के साथ बिजली विभाग के तमाम अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे । बता दे कि उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य की आम जनता के लिए यह योजना शुरू कर की है, आम जन को संयुक्त रूप से सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिले हैं या उच्च अधिकारियों से कोई समस्याएं आ रही हैं तो राज्य में, विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और शिकायत की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं। जन सुनवाई के दौरान लोगो ने बिजली संबंधित शिकायते रखी साथ ही लोगो ने जेई से लेकर अधिकारी से हो रही परेशानियों को भी जन लोकपाल के सामने रखा । कुछ शिकायतकर्ताओं ने प्राधिकरण और बिल्डर के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया । कहा गया बिल्डर मनमानी कर रहे है साथ ही बिजली मीटर के रेट से ज्यादा पैसे वसूल किये जा रहे है , कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में शिकायत भी कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के जन लोकपाल श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि आज काफी शिकायते आयी थी जिसमे कुछ शिकायते बिल्डर के खिलाफ भी थी , जैसे कि बिल्डर बिजली रेटो में मनमानी तौर पर वसूली कर रहे है , किसी को कनेक्शन मिलन में काफी परेशानी हो रही है। और कुछ लोगो को बिजली टाइम पर नही मिल रही है। हमने सभी की समस्या को एक एप्लिकेशन के रूप में लिया है और सभी एप्लिकेशन के आधार पर जाँच के लिए आदेश दिये है साथ ही जल्द समाधान भी होगा । नोएडा से अधीक्षण अभियंता राकेश राणा ने बताया कि जो भी शिकायते आयी है उन पर जल्द समाधान होगा । अगर कोई बिल्डर के खिलाफ शिकायत है तो शिकायत के आधार पर जाँच करके उस पर कड़ी करवाई की जाएगी । उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर 18 में जल्द ही ATP ( ऑल टाइम पैमेंट ) की सुविधा दोबारा शुरू होगी , कोशिश की जा रही 1 मार्च से शुरू कर दे । इस मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के बंद गयी थी ,जिसके कारण इस को बंद करना पड़ा । जनपद के सभी थानों से लेकर सरकारी बंगलो बकायेदार होने पर उन्होंने कहा कि हमारे सभी विद्युत कार्यलायो से जनपद के थानों व सरकारी बंगलो के मुख्यलय पर नोटिस के साथ बिल भेजा गया है। उम्मीद है कि मार्च तक सभी का पैसा मिल जाएगा । अगर मार्च तक बिजली बिल का पैसा नही मिलता है तो सरकार के निर्देश के अनुसार कड़ी कारवाई की जाएगी , साथ ही अगली बार से प्रीपेड मीटर थानों व सरकारी बंगलो पर लगाए जाएंगे , ताकि बिल पेमेंट में कोई परेशानी ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.