Noida School Teachers to celebrate dry Holi
JITENDER PAL- TEN NEWS
जिले के प्राइमरी व जूनियर स्कूल में पढ़ाने वाले करीब तीन हजार शिक्षकों की होली फीकी होने का डर सता रहा है। फरवरी माह का इनका वेतन ग्रांट होने के बावजूद जारी नहीं हो पा रहा है। अब शिक्षकों को त्योहार नजदीक होने के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भाटी ने बताया कि होली नजदीक होने के बावजूद शिक्षकों का वेतन अभी तक जारी नहीं किया गया है। इससे सभी शिक्षक चिंतित और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की परिस्थिति बनी है, उसे देखकर नहीं लगता कि होली के पहले वेतन जारी हो पाएगा। अगर ऐसा हुआ तो शिक्षकों के साथ अन्याय होगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.