नोएडा सेक्टर 100 के निवासियों का प्रदर्शन , कहाँ सीवर पानी के बीच कैसे मनाए विजयदशमी, दिवाली
ROHIT SHARMA
नोएडा :– नोएडा एक ऐसा शहर है जिसको लेकर हर प्रान्त का व्यक्ति यह सोचता है की नोएडा में घर होना चाहिए , लेकिन उन्हें क्या पता की इस नोएडा शहर में बसने के बाद उनको कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा | आपको बता दे की नोएडा उत्तर प्रदेश का एक हाईटेक शहर है , इस शहर में लाखों से लेकर करोड़ों रूपये के मकान है , लेकिन हकीकत क्या होती है तब पता चलता है जब वो व्यक्ति यहाँ बसना शुरू करता है |
लाखों और करोड़ों रूपये के फ्लैट लेने के बाद लोग सोचते होंगे की उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा , लेकिन हकीकत कुछ और है | हफ्ते के दो दिन मतलब शनिवार और रविवार , जिसमे फ्लैट में रहने वाले लोग सुविधाओं को लेकर सड़कों पर नजर आते है | बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते है , फिर भी उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है | वजह क्या है ये वो निवासी जानते है , जिन्होंने लाखों और करोड़ों रूपये के फ्लैट खरीदकर रह रहे है |
दरअसल आज नोएडा सेक्टर 100 संचुरी आपर्टमेंट के निवासियों ने पार्क व सड़क पर भरे सीवर के पानी से फैल रही बीमारियों से बचाने के लिए सड़क पर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया | वही इस मामले में आरडब्लूए के अध्यक्ष पवन यादव ने कहा की जब आज सुबह वह पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे देखा जो पानी कल तक सड़क पर भरा था आज वह पूरे पार्क में भर गया है जिससे बदबू के साथ 2 बीमारियां फैल रही है दर्जनों घरो में लोग मच्छरों की डेंगू मलेरिया से पीड़ित है।
साथ ही उनका कहना है की इस मामले में प्राधिकरण के कर्मचारियों से बातचीत की , लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है | आज इस सेक्टर में सभी लोग परेशान है , क्योकि सीवर का पानी पार्क तक पहुँच गया है | अगर कोई भी व्यक्ति विजय दशमी मनाता है तो वहाँ कहाँ जाए |
वही इस मामले में निवासियों ने कहा की आज विजय विजयदशमी का दिन है , जिसको लेकर हर परिवार सोचता है की त्यौहार बनाए जाए , अब सभी निवासियों ने ठान लिया है की आज इस सेक्टर के निवासी विजयदशमी नहीं मानेंगे |